Tuesday, November 27, 2012

ग्रेटर फरीदाबाद तक मेट्रो मास्टर प्लान 2031 में भी


बदरपुर से वाईएमसीए तक मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है और बल्लभगढ़ तक भी मेट्रो जानी तय है। इसके साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद और मास्टर प्लान के तहत डिवेलप होने वाले नए सेक्टरों को भी मेट्रो से जोड़ने की प्लानिंग शुरू हो गई है। मास्टर प्लान-2031 में मेट्रो कॉरिडोर को शामिल करने की संभावनाओं को शामिल किया जा चुका है। सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ग्रेटर फरीदाबाद को मेट्रो लाइन से जोड़ने की बात कह चुके हैं। 
नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में 15 सेक्टर डिवेलप किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद के विस्तार के लिए मास्टर प्लान-2031 को अंतिम रूप देने की तैयारियां चल रही हैं। मास्टर प्लान-2031 के मुताबिक, 72 नए सेक्टरों का निर्माण किया जाना है। ऐसे में यहां रहने वाले लाखों लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद में भी मेट्रो का विस्तार करने की प्लानिंग की जा रही है। प्लानिंग के मुताबिक, इस लाइन को बदरपुर से वाईएमसीए तक बनाई जा रही मेट्रो लाइन से ही जोड़ने की तैयारी है। सेक्टर-11 और 12 के डिवाइडिंग रोड पर यह लाइन बदरपुर-वाईएमसीए मेट्रो लाइन से जुड़ेगी। सेक्टर-11-12 के डिवाइडिंग रोड से होते हुए यह लाइन बाईपास रोड को पार कर आगरा और गुड़गांव नहर के ऊपर से ग्रेटर फरीदाबाद में एंटर करेगी। यहां से ग्रेटर फरीदाबाद में डिवेलप हो रहे 15 सेक्टरों और मास्टर प्लान के तहत डिवेलप होने वाले नए सेक्टरों में इसकी कनेक्टिविटी की जा सकेगी। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने मेट्रो को ग्रेटर फरीदाबाद में ले जाने की संभावनाओं को प्लान में शामिल कर इसे सरकार के पास भेज भी दिया है। मार्च 2012 में जिस समय फरीदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए एमओयू साइन किया गया था, उस समय सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बल्लभगढ़ तक मेट्रो का विस्तार करने के साथ ही ग्रेटर फरीदाबाद तक भी मेट्रो पहुंचाने की बात कही थी। डीटीपी संजीव मान का कहना है कि जब कोई नया एरिया डिवेलप किया जाता है तो वहां बेहतर ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं उपलब्ध कराना बहुत जरूरी होता है। इसलिए हम लोगों ने ग्रेटर फरीदाबाद में मेट्रो लाइन पहुंचाने की प्लानिंग की है। सरकार को भी इसके लिए प्रस्ताव भेजा हुआ है। 

source : http://navbharattimes.indiatimes.com